सर्व जनकल्याण विकास सेवा फाउंडेशनएक कदम सफलता की ओर.....
"सर्व जनकल्याण विकास सेवा फाउंडेशन" की स्थापना वर्ष 2019 में की गई थी| हमारी संस्था प्रमुख तौर पर शिक्षा के क्षेत्र में - डिजिटल शिक्षा का प्रचार प्रसार और असहाय व शिक्षा से वंचित जो बच्चे है -उनको अनिवार्य शिक्षा प्रदान करना हमारी एक प्रतिज्ञा है- क्योंकि किसी देश का विकास शिक्षित समाज व आने वाली शिक्षित पीढ़ी पर निर्भर होता है|
हमारा संगठन- "सार्वजनिक डिजिटल शिक्षा", "स्वच्छता", "स्वास्थ्य", "स्वरोजगार", "आय सर्जन", "एड्स जागरूकता अभियान", "कोविड-19 महामारी जागरूकता अभियान", "बेरोजगारी जागरूकता अभियान", "सामूहिक विवाह", "दहेज प्रथा के खिलाफ समाज को जागरूक बनाना", एवं "महिलाओं को आत्मनिर्भर" बनाने के लिए अति सूक्ष्मगृह उद्योग के लिए प्रशिक्षण व उत्पादित सामान की ऑनलाइन बिक्री / खरीदारी के लिए लोगों को जागरूक बनाना एवं समाज को जाति धर्म इत्यादि से ऊपर उठकर एक समग्र समाज की स्थापना करने का लक्ष्य लेकर देश के विकास में योगदान करने की एक महत्वाकांक्षी योजना पर कार्य कर रहा है|
हमारे संगठन द्वारा कोविड-19 महामारी के इस गंभीर समय में सार्वजनिक स्थानों , शहर, गांव, झुग्गी- झोपड़ी आदि सभी इलाकों में अपने सदस्यों द्वारा सफलतापूर्वक राहत सामग्री जैसे भोजन, चिकित्सा सुविधाएं, हैंड- सेनीटाइजर, स्प्रे -सैनिटाइजर आदि शैक्षणिक कार्यक्रमों के द्वारा लोगों को जागरूक बनाना तथा इस महामारी से बचने के लिए उचित उपायों को करना प्रमुख रहा है|
हमारे संगठन में योग्य शिक्षक, चिकित्सक व स्वयंसेवी कार्यकर्ताओं की एक संगठित टीम है जो किसी भी समय किसी भी परिस्थिति मैं समाज की सेवा करने के लिए तत्पर रहती है |हमारी टीम में विशेष तौर पर ध्यान रखा गया है- कि हमारे देश की मातृशक्ति व माता- पिता तुल्य बुजुर्गों का शोषण रोकने के लिए तथा उनकी हर बुनियादी जरूरतों को पूरा करने के लिए सदैव उनकी सेवा में तत्पर रहे!
अतः हम आशा करते हैं कि आप हमारे विचारों से सहमत हैं -अगर आप हमारे स्वयंसेवक बनना चाहते हैं कृपया हमसे संपर्क करें!